नैनीताल वन विभाग की बड़ी कार्यवाही- तस्करी कर ले जा रहे अवैध लीसे से लदे ट्रक को किया जब्त- ट्रक में भरे थे 280 टिन लीसा

नैनीताल वन विभाग की बड़ी कार्यवाही- तस्करी कर ले जा रहे अवैध लीसे से लदे ट्रक को किया जब्त- ट्रक में भरे थे 280 टिन लीसा

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- नैनीताल वन विभाग ने आज बड़ी कार्यवाही करते हुवे 280 टिन अवैध लीसे से भरे ट्रक को जब्त किया है।
प्रभागीय वनाधिकारी वन प्रभाग नैनीताल के निर्देश पर चलाये गये चैकिंग अभियान के तहत ये बड़ी कामयाबी मिली है।

वन विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अल्मोड़ा निवासी पवन सिंह मेहरा व धन सिंह द्वारा द्वाराहाट से खीम सिंह नामक व्यक्ति से 280 टिन लीसा वाहन संख्या UP 22 AT 1926 से तस्करी कर अवैध लीसे से लदा ट्रक हल्द्वानी भेजा जा रहा है जिसके बाद विभागीय स्तर पर उप प्रभागीय वनाधिकारी हेम चन्द्र गहतोड़ी के नेतृत्व में टीम गठित की गई जिसमें उनके द्वारा आज भवाली में लीसे से लदे ट्रक को पकड़ कर जब्त कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
इस दौरान वन क्षेत्राधिकारी भवाली विजय मेलकानी व वन क्षेत्राधिकारी उत्तरी नथुवाखान प्रमोद कुमार सहित अन्य वन कर्मी मौजूद रहे।

उत्तराखंड