पंगूट में पहली बार- तितलियों के संरक्षण को तितली त्यार- फूलेगा-फलेगा हमारा संसार

पंगूट में पहली बार- तितलियों के संरक्षण को तितली त्यार- फूलेगा-फलेगा हमारा संसार

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- नैनीताल से लगे खूबसूरत व प्रकृति के बेहद करीब सुंदर पर्यटक स्थल पंगूट में कल यानी 20 सितम्बर को त्यार फाउंडेशन की तरफ से तितलियों के संरक्षण व संवर्धन को लेकर तितली त्यार का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रकृति प्रेमियों के साँथ ही शोधकर्ता मौजूद रहेंगे।

17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक यह त्यार प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट लैंडस्केप के आसपास ग्रामीण इलाकों में आयोजित किया जा रहा है तितलियों के संरक्षण को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिये पहली बार त्यार का दायरा बढ़ाते हुवे नैनीताल के पंगूट का चयन किया गया है जिसमें विशेषज्ञ तितलियों के संरक्षण व संवर्धन को लेकर जागरुक करेंगे साँथ ही इंसानी जीवन व पर्यावरणीय दृष्टिकोण से अति महत्वपूर्ण तितलियों के योगदान की जानकारी भी देंगे।

उत्तराखंड