रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- नैनीताल में आज हिमांचल के कुछ पर्यटकों ने चैकिंग अभियान में जुटी महिला एसआई राजकुमारी व कांस्टेबल मनोज राणा से न केवल बदसलूकी की बल्कि आरोपी शिवम कुमार मिश्रा व उसके अन्य साथियों ने पुलिस को वर्दी उतरवाने तक की धमकी दे डाली।
दरअसल एसआई राजकुमारी कांस्टेबल मनोज राणा के साथ मॉलरोड पर चैकिंग कर रहे थे इस दौरान काले शीशे वाली गाड़ी आई जो हिमांचल की थी काली फ़िल्म देखकर उन्होंने गाड़ी रुकवाई लेकिन गाड़ी में सवार शिवम कुमार हेकड़ी दिखाने लगा और गुंडागर्दी पर उतर आया अपनी पहुंच का रुआब दिखाते हुवे उसने वर्दी उतरवाने की भी धमकी दे डाली और धक्का मुक्की करने लगा और पूरे मॉलरोड पर हंगामा खड़ा कर दिया।
जिसके बाद शिवम कुमार व महिला सहित अन्य कार सवारों को तल्लीताल थाने ले जाया गया जहाँ उनके विरुद्ध धारा 504,506,186 व 353 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया कल सभी को कोर्ट के समक्ष पेश किया जायेगा।।