रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- गर्मियों के सीजन में जंगलों को आग से बचाने के लिये उत्तराखंड वन विभाग हाइटेक होने जा रहा है इसके लिये बकायदा विभाग की तरफ से बड़े पैमाने पर कार्य योजना भी तैयार की गई है जिसमें विभाग अपने प्रत्येक रेंज में मॉडल क्रू स्टेशन बनाने जा रहा है जो अत्याधुनिक उपकरणों से लैस होंगे।
कुमाऊं मंडल 14 डिवीजनों में भी मॉडल फायर क्रू स्टेशन बनाने की तैयारी चल रही है जिसमें मॉडल क्रू स्टेशनों के साथ ही एक मास्टर कंट्रोल रुम भी बनाया जायेगा इसके अलावा स्टेशन में 24 घंटे दक्ष फायर टीमें तैनात रहेंगी जो वनाग्नि के समय तत्काल जंगलों की आग पर काबू करने में कामयाब होगी।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
मॉडल फायर क्रू स्टेशनों पर कर्मचारियों के रहने-खाने व शौचालयों की व्यवस्था की जायेगी साथ ही बेहतर कनेक्टिविटी के लिये मोबाइल व वायरलेस तंत्र को विकसित किया जायेगा।
वन संरक्षक कुमाऊं कुबेर सिंह बिष्ट के मुताबिक जंगलों की आग से होने वाले नुकसान व बेशकीमती वन संपदा को सुरक्षित रखने के लिये विभाग द्वारा ये कवायद की जा रही है जल्द ही राज्य के सभी रेंजों में मॉडल फायर क्रू स्टेशन स्थापित हो जायेंगे जिनको अत्याधुनिक अग्निशमन उपकरणों से सुसज्जित किया जायेगा।