रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- नैनीताल में ऐतिहासिक माँ नंदा सुनन्दा महोत्सव 11 सितम्बर को कदली वृक्ष आगमन के साथ शुरु हो जायेगा हालाकि इस बार भी कोविड़ गाइड लाइन के अनुपालन में माँ के डोले का नगर भ्रमण नहीं होगा श्रद्धालु मंदिर परिसर में माँ के दर्शनों का पुण्य लाभ ले पायेंगे।
मंदिर परिसर में किसी तरह की अव्यवस्था ना हो और भीड़ ना लगे इसी को देखते हुवे चाट पार्क,पंत पार्क और रामसेवक सभा के प्रांगण में बड़ी स्क्रीन लगाई जायेगी जिनके जरिये श्रद्धालु पंच आरती का हिस्सा बनेंगे।
हालाकि इस बार कोरोना के चलते मेले और महाभण्डारे का आयोजन नहीं होगा लेकिन अपने 119वें वर्ष में प्रवेश कर चुके नन्दा महोत्सव में पहली बार माँ नन्दा-सुनन्दा प्रसाद के जरिये घर-घर में प्रवेश करेंगी इस बार आयोजक श्रद्धालुओं को प्रसाद में माँ का कलेंडर देंगे।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
इस बार माँ नन्दा-सुनन्दा की मूर्ति निर्माण के लिये कदली वृक्ष ज्योलीकोट के टपकेश्वर महादेव मंदिर से लाया जायेगा।
उत्तराखंड में कुल देवी के रुप में पूज्य माँ नन्दा-सुनन्दा महोत्सव मूर्ति निर्माण से लेकर विसर्जन तक पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी देता है।