रिपोर्ट- बागेश्वर ब्यूरो
बागेश्वर- बागेश्वर उप चुनाव को लेकर मतगणना शुरु हो गई है और करीब 12 बजे तक तस्वीर भी साफ हो जायेगी कि जनता ने आखिर किसको अपना मुखिया बनाया है।
बागेश्वर उप चुनाव में भाजपा की पार्वती दास व कांग्रेस के बसंत कुमार के बीच सीधी टक्कर है।
मतगणना केंद्र में सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजामात किये गये हैं।
14 चरणो में हो रही है वोटो की गिनती पहले चरण में वैलेट पेपर और फिर ईवीएम से होगी गिनती।