रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- रविवार को अपरान्ह करीब 2 बजे अचानक बदलते मौसम के चलते तेज बारिश कहर बनकर बरसी करीब 2 घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश ने ज्योलीकोट के मुख्य बाजार स्थित विनोद जेम्स की दुकान पर ऐसा कहर बरपाया कि पूरी दुकान मलवे में तब्दील हो गई पहाड़ी से आये भारी मलवे और पानी ने दुकान में रखा सारा सामान नष्ट कर दिया इस दौरान गनीमत रही कि दुकान स्वामी घर खाना खाने गये थे वरना ये बारिश एक बड़ी घटना को अंजाम दे सकती थी।
ज्योलीकोट में पानी के व्यवस्थित निकासी नही होने से बरसात के दिनों में खतरा बढ़ने लगता है नालियां जाम होने से सारा पानी दुकानों में घुस जाता है जिसकी वजह से लोगों के आंगन भी मलवे से पट जाते हैं लोगों ने प्रशासन से पानी के निकासी को लेकर ठोस कार्य योजना बनाने की मांग की है।