रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- बीते रोज नगर के मल्लीताल होटल में मूलरूप से इटावा सिविल लाइन तथा वर्तमान में नोएडा गौतमबुद्ध नगर में किराए के मकान में रह रही 30 वर्षीय दीक्षा मिश्रा की लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच चुका था जिसके बाद मौके पर पहुँची पुलिस व फोरेंसिक टीम द्वारा साक्ष्य एकत्र कर मंगलवार को शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
होटल में लगे सीसीटीवी में मृतक का पुरुष साथी रविवार देर रात 2 बजे होटल के कमरे से भागते हुए दिखाई दे रहा है।जिसके बाद पुलिस द्वारा इसकी जानकारी गौतमबुद्ध नगर पुलिस को दे दी थी लेकिन तब तक वह नोएडा घर से अपना सामान लेकर फरार हो चुका है। मृतक महिला की एक 10 वर्षीय बच्ची भी है।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”banner” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
मंगलवार को तल्लीताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस में मृतक की मां सुबह 10 बजे से अपनी बेटी की लाश के सामने बैठी हुई थी और रोती बिलखती रही इस दौरान वे तीन बार बेहोश भी हो चुकी थी लेकिन वहाँ पर एक महिला और एक पुरुष पुलिसकर्मी के सिवा ना कोई लाश घर का कर्मचारी मौजूद था और ना ही कोई डॉक्टर लगभग दो घँटे बाद पोस्टमार्टम हाउस का दरवाजा खोला गया
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”nnn” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
तब लाश को अंदर रखकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही शुरू हुई इन दो घंटो तक परिजन रोते बिलखते रहे।