रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- विश्व कल्याण के लिये नैनीताल जिले के बेतालघाट विकास खंड में आने वाले सौनगांव में आज से श्रीमद देवी भागवत का बृहद आयोजन शुरू हो गया है।
पहले दिन सौनगांव व बसगांव की महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई पारंपरिक परिधानों में सजी महिलाओं ने कलशों में जल भरकर पूरे गाँव के मंदिरों की परिक्रमा करी उसके बाद आचार्य गिरीश पाण्डे के नेतृत्व में बसंत पाण्डे व प्रकाश नैनवाल सहित समस्त ब्राह्मणों द्वारा गणेश पूजन,मातृ पूजन व भूमि पूजन कर कलश की स्थापना करी।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”banner” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
उसके बाद ब्यास आचार्य कैलाश सुयाल द्वारा देवी भागवत कथा का प्रवचन कर माँ की महिमा का श्रवण कराया गया और सर्वमंगल की कामना करी।
सौनगांव में आयोजित देवी भागवत में आसपास के गांवों से आये भक्तों ने देवी भागवत कथा का श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित किया।