रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- देश की चार प्रमुख पीठों में शामिल ज्योतिष एवं द्वारकाशारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी का आज मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में स्थित गोटेगांव के समीप झोतेश्वर धाम में निधन हो गया।
शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी ने झोतेश्वर धाम स्थित अपने आश्रम में अंतिम सांस ली।
स्वामी जी अपने जीवन के 98 वर्ष पूरे कर चुके थे अंतिम समय में शंकराचार्य जी के अनुयायी और शिष्य उनके साँथ थे।
जानकारी के मुताबिक शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी की पार्थिव देह को पालकी में रखकर आज शाम को भक्तों के दर्शनार्थ रखा जायेगा।
कल यानी सोमवार को उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा।