रिपोर्ट- संतोष बोरा संवाददाता
नैनीताल- रामसेवक सभा द्वारा आयोजित माँ नंदा महोत्सव के दौरान मंगलवार को सुबह ब्रह्ममुहर्त में मूर्तियों में प्राण प्रतिष्ठा के बाद भक्तों के दर्शनों के लिए खोल दिया गया तथा दिन भर लंबी कतारों में खड़े होकर भक्तों ने माँ नंदा सुनंदा के दर्शन किए इस दौरान कोविड के नियमो का भी पूरी तरह से पालन किया गया वहीं निकासी द्वार पर भक्तों को प्रसाद के तौर पर माँ नंदा सुनंदा के कलेंडर वितरित किए गए।
मंगलवार को नंदा अष्टमी के मौके पर सरोवर नगरी पूरी तरह से भक्तिमय हो चुकी थी बीते वर्ष कोविड के चलते नंदा देवी महोत्सव ऑनलाइन माध्यम से आयोजित किया गया था लेकिन इस वर्ष भक्तों को मां के दर्शन की अनुमति मिलने के चलते नगर ही नही बल्कि आस पास के ग्रामीण क्षेत्रो व सैलानियों द्वारा भी सुबह से ही लाइनों में खड़े होकर मां नंदा सुनंदा के दर्शन किए।
इस दौरान पारम्परिक छोलिया टीम भी जगह जगह अपनी कला के जरिए कुमाऊँनी संस्कृति का प्रचार प्रसार करती नजर आई।
रामसेवक सभा के महासचिव जगदीश बवाड़ी ने बताया कि कोविड गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए 119वां नंदा देवी महोत्सव धूमधाम से नही मनाया जा रहा है लेकिन इस वर्ष भक्त मां नंदा सुनंदा के दर्शन कर रहे है। उन्होने कहा कि कोविड नियमों को ध्यान में रखते हुए एक बार में 25 लोगो को मंदिर में प्रवेश दिया जा रहा है
तथा मुख्य गेट से प्रवेश करके दर्शन करने के पश्चात ठंडी सड़क से भक्त बाहर निकल रहे है तथा पंचारती के दौरान मंदिर में भक्तों की भीड़ ना लगे इसलिए नगर के तल्लीताल चार्ट पार्क मॉल रोड राम सेवक सभा प्रांगण में बड़ी स्क्रीन लगाई जाएंगी साथ ही ताल चैनल के माध्यम से महोत्सव का सीधा प्रसारण भी किया जा रहा है।