



रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- पर्यटन नगरी नैनीताल की ज्वलंत समस्याओं को लेकर आज भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष एवं नगर पालिका के नामित सभासद मनोज जोशी व युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं नैनीताल हाईकोर्ट के अधिवक्ता नितिन कार्की ने देहरादून में सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि नगर में स्थित घोड़ा स्टैण्ड व वन विभाग की भूमि पर अतिक्रमण किया गया है जिसके विरुद्ध कार्यवाही की मांग की गई है।

इसके अलावा ज्ञापन में कहा गया है कि नैनीताल विकास प्राधिकरण के कर्मचारियों की मिलीभगत के चलते बड़े अतिक्रमणकारियों को छोड़कर छोटे-छोटे गरीब तबके के लोगों को परेशान किया जा रहा है लिहाजा ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ ठोस कार्यवाही की मांग की है।
इसके अलावा नगर पालिका में वित्तीय अनियमितताओं को लेकर भी जिक्र किया गया है।
सभासद मनोज जोशी ने बताया कि नगर की विस्तृत समस्याओं को लेकर सीएम धामी को ज्ञापन सौंपा है और सीएम ने उक्त सभी बिंदुओं का संज्ञान लेते हुवे उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया है।





