भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के संस्थापक प्रताप भैया की 11वीं पुण्यतिथि- पूर्व छात्र संगठन ने अर्पित की श्रद्धांजलि

भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के संस्थापक प्रताप भैया की 11वीं पुण्यतिथि- पूर्व छात्र संगठन ने अर्पित की श्रद्धांजलि

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल के संस्थापक प्रताप भैया की 11वीं पुण्यतिथि पर विद्यालय के पूर्व छात्र संगठन द्वारा प्रताप भैया को स्मरण कर भावभीनी श्रृद्धांजली अर्पित की गई।
संगठन के अध्यक्ष डा0 मनोज बिष्ट द्वारा बताया गया कि प्रताप भैया द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में कई उल्लेखनीय विकास कार्य किये गये और उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में नई क्रांति पैदा करी।

उनको स्मरण करते हुए भारतीय शहीद सैनिक पूर्व छात्र संगठन द्वारा उन्हें भावभीनी श्रृद्धांजली अर्पित की गई साथ ही संगठन द्वारा भैया के दिखाये गये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया। संगठन द्वारा विद्यालय को सभी प्रकार के सहयोग देकर प्रत्येक क्षेत्र में विकास एवं उन्नति व प्रताप भैया की कल्पना के अनुरूप विद्यालय को प्रतिष्ठित शिक्षा संस्थान के रूप में विकसित करने में पूर्ण सहयोग देने का भरोसा दिया गया।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
इस दौरान श्रृद्धांजली कार्यक्रम में भारतीय शहीद सैनिक पूर्व छात्र संगठन के अध्यक्ष डा0 मनोज बिष्ट,उपाध्यक्ष मनोज अधिकारी,सचिव डा0 महेन्द्र राणा,उप सचिव डा0 लक्ष्मण सिंह रौतेला,कोषाध्यक्ष कुंदन सिंह बिष्ट सहित कार्यकारिणी सदस्य वीरेन्द्र साह,अश्वनी साह,मनीष जोशी,दीपक पाण्डे,राजेन्द्र अधिकारी सहित विद्यालय के तमाम पूर्व छात्र शामिल रहे।

उत्तराखंड