रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सुबह माँ नयना देवी के दर्शन कर माँ का आशिर्वाद लिया इसके बाद सीएम ने मंदिर परिसर में शिवलिंग पर जल चढ़ाया और जलाभिषेक कर राज्य की खुशहाली व तरक्की की कामना की।
दो दिवसीय प्रवास पर नैनीताल पहुंचे मुख्यमंत्री धामी ने कहा चारधाम यात्रा नही होने से लोगों की आजीविका प्रभावित हो रही है और सरकार इसे गंभीरता से ले रही है उन्होंने कहा चूंकि मामला न्यायालय में विचाराधीन है और लोगों की आजीविका प्रभावित ना हो इसके लिये सरकार अदालत में दमदार पैरवी कर रही है।
नयना देवी के दर्शन करने पहुंचे प्रदेश के मुखिया को मंदिर समिति ने माँ नयना देवी का प्रतीक चिन्ह भी भेंट किया।