रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- नयना देवी मंदिर परिसर में 11 अक्टूबर से आयोजित 65वें दुर्गा पूजा महोत्सव का शुक्रवार दशमी को महादशमी पूजा समापन, दर्पण विसर्जन व देवी वरण, नैनी झील में मूर्ति विसर्जन, शांति जल व विजया सम्मेलन आयोजित किए गए।
कोविड के चलते बीते वर्ष की भांति इस वर्ष में डोले का नगर भ्रमण नही किया गया बल्कि मंदिर परिसर से ही नैनी झील में मूर्ति विसर्जित कर दी गयी इस दौरान महिलाओं ने एक दूसरे के साथ सिंदूर से खेला गया।
शुक्रवार सुबह से ही मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ने लगा था।
इस दौरान अध्यक्ष चंदन कुमार दास,उपाध्यक्ष त्रिभुवन फ़र्त्याल,महासचिव नरदेव शर्मा,कोषाध्यक्ष राजेश कुमार, केएस अधिकारी,तृप्ति गुहा, मजूमदार,दिनेश भट्ट,शंकर गुहा,उमेश मिश्रा,शिवराज नेगी व पवन व्यास आदि मौजूद थे।