रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- बीते रोज काबिना मंत्री यशपाल आर्य व नैनीताल विधायक संजीव आर्य का भाजपा से काँग्रेस में वापसी के बाद जहाँ कांग्रेसियो में खुशी की लहर है वहीं नैनीताल विधानसभा की पूर्व विधायक सरिता आर्य ने साफ शब्दों में कह दिया है कि अगर उनको टिकट नही मिला तो वे पार्टी छोड़ देंगी।
वहीं मंगलवार को वरिष्ठ कांग्रेसी व नैनीताल जिला सहकारी बैंक के निदेशक गोपाल बिष्ट ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि यशपाल आर्य व संजीव आर्य का कांग्रेस में वापसी के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जोश दुगुना हो गया है और आगामी विधानसभा चुनाव में यशपाल आर्य के अनुभवों का काफी फायदा कांग्रेस को मिलेगा।
वहीं भीमताल विधानसभा से टिकट के लिए वे अपनी मजबूत दावेदारी भी बता रहे है। उन्होने कहा कि भीमताल से दान सिंह भंडारी को मिले या उनको मिले वे दोनों ही मिलकर भीमताल की सीट कांग्रेस की झोली में डालेंगे। गोपाल बिष्ट ने स्थानीय विधायक राम सिंह कैड़ा पर निशाना साधते हुए कहा कि विधायक ने क्षेत्र के लिए कुछ भी नही किया और हार की डर के चलते वे भाजपा में शामिल हुए है लेकिन उनको वहाँ पर भी हार का मुंह देखना पड़ेगा।इस दौरान प्रशांत जोशी,अजय कुमार,कैलाश कुमार,मो सलीम,इंद्र सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।