रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- चिकित्सा,स्वास्थ्य,नशा,बाल विवाह व किशोरावस्था में होने वाले तमाम बदलाव के साथ ही मानसिक अवसाद के प्रति बच्चों को जागरुक करने के लिये राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य जागरुकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमें बच्चों को विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहा है।
6 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में नगर के प्रत्येक वार्ड से बच्चों को शामिल कर ट्रेंड किया जा रहा है।
आज के प्रशिक्षण कार्यक्रम में नगर पालिका के सभासद व जय जननी-जय भारत के संस्थापक मनोज साह जगाती ने बच्चों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में बताया और कहा कि आज युवा पीढ़ी नशे के दलदल में धंसती जा रही है ऐसे में सभी को जरूरत है कि हम सभी लोग मिलकर नशे के खिलाफ मुहिम चलाये और बर्बाद होती युवा पीढ़ी को बचाने में अपना योगदान दें।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
इस मौके पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला प्रोग्राम मैनेजर मदन महरा,मास्टर ट्रेनर मंजू रावत,कमला बिष्ट,मुन्नी जोशी,ममता पोखरिया,दीपा बिष्ट व ललिता कांडपाल सहित तमाम विभागीय कर्मचारी व बच्चें मौजूद रहे।