रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- हरियाणा की तर्ज पर ग्रेड वेतनमान देने समेत अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन नैनीताल ने मंगलवार को सीएमओ कार्यालय में धरना प्रदर्शन करते हुए कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया हैं।संघ के अध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता ने कहा की यदि सरकार द्वारा उनकी मांगे पूरी नहीं की गई तो वह पूर्ण रूप से कार्य बहिष्कार पर चले जायेंगे जिसकी जिम्मेदारी सरकार और स्वास्थ्य विभाग की होगी।
संघ के महासचिव बसंत गोस्वामी ने कहा कि लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए आपातकालीन स्टाफ नर्स व एसएनसीयू स्टाफ नर्स को इस कार्य बहिष्कार से दूर रखा हैं लेकिन यदि तीन दिवसीय कार्यबहिष्कार के बावजूद भी उनकी मांगों पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया तो आगामी 10 दिसम्बर को सभी एनएचएम कर्मचारी व अधिकारी आकस्मिक सेवाओं समेत पूर्ण रूप से अनिश्चित कालीन कार्य बहिष्कार पर चले जाएंगे।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]इस दौरान मदन सिंह मेहरा, दीवान बिष्ट,विनय जोशी,सुरेंद्र बिष्ट,पंकज तिवारी,वर्षा बिष्ट, कुंदन राम,डॉ.रमेश राणा, सरयूनंदन जोशी,सपना कांडपाल,बच्चन कालाकोटी, चेतन,सुरेंद्र सिंह कुंदन सिंह, कविता जोशी,आरती बिष्ट,मेघना परवाल,जितेश जोशी व दीपक कांडपाल आदि लोग मौजूद रहें।