विधायक के खिलाफ खोला मोर्चा

विधायक के खिलाफ खोला मोर्चा

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- भीमताल विधानसभा के वर्तमान विधायक राम सिंह कैड़ा की मुसीबतें कम होने का नाम नही ले रही है बीते दिनों भाजपा में शामिल होने के बाद उनकी मुश्किलें और बढ़ने लगी है। 2017 विधानसभा चुनाव में राम सिंह कैड़ा को विधायक बनाने वालों में अहम भूमिका निभाने वाले केडी रुबाली ने अब विधायक के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया है।
रुबाली ने कहा है कि 2017 विधानसभा चुनाव में उन्होंने कैड़ा के बहकावे में आकर उनका समर्थन किया और ओखलकांडा की जनता ने उनको विधानसभा तक पहुँचाया लेकिन चुनाव से पूर्व किए गए वादों को वो भूल गए उन्होने कहा कि उनके कार्यकाल को लगभग पांच वर्ष पूरे होने जा रहे है लेकिन इन पांच वर्षों में केवल अपने परिवार का ही विकास किया। रुबाली ने कहा कि विधायक द्वारा क्षेत्र की महिलाओं से वादा किया गया था कि अगर वे चुनाव जीतते है तो रानीबाग से ऊपर शराब नही पहुँचेगी लेकिन अब घर घर में शराब बिकने लगी है अब उनको हार का डर सताने लगा है इसलिए वे भाजपा में चले गए है। लेकिन भाजपा में रहकर भी उनको हार का मुंह देखना पड़ेगा।

उत्तराखंड