रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- शिक्षकों को भगवान से भी बड़ा दर्जा दिया जाता है लेकिन जब शिक्षक ही हैवान बन जाए तो समाज को सोचने पर मजबूर होना पड़ता है।
नैनीताल के ओखलकांडा ब्लॉक के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भनपोखरा में पड़ने वाले आठवीं के छात्र के पिता द्वारा स्कूल के शिक्षक अशोक सक्सेना व जितेंद्र चौहान पर उनके पुत्र के साथ मारपीट का आरोप लगाया है।
पिता राम सिंह बिष्ट का कहना है कि शिक्षकों द्वारा उनके पुत्र के साथ डंडों से मारपीट की गई है जिसके निशान उनके पुत्र के पैरों में साफ दिखाई दे रहे है।
उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
वहीं खंड शिक्षा अधिकारी राजवीर सिंह का कहना है कि छात्र द्वारा स्कूल की छात्राओं के साथ अभद्रता की गई थी जिसको लेकर शिक्षकों ने आवेश में आकर छात्र के साथ मारपीट कर दी जो कि गलत है जबकि शिक्षकों को छात्र को समझाया जाना चाहिए था। इस मामले को लेकर जल्द ही जांच कमेटी बनाकर मामले की जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।