रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- अगर सब कुछ ठीकठाक रहा तो आने वाले दिनों में आपको अपने देश से ही “पवित्र कैलाश पर्वत” के दर्शन होंगे।
इसके लिये सूबे के पर्यटन सचिव द्वारा संयुक्त टीम बनाई गई थी जिसमें कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंध निदेशक,पर्यटन अधिकारी और राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा स्थलीय निरीक्षण कर लिया गया है। पर्यटन सचिव के निर्देश पर संयुक्त टीम द्वारा लिपुलेख, ओम पर्वत और आदि कैलाश तक का निरीक्षण किया गया है जल्द ही संयुक्त रिपोर्ट तैयार कर पर्यटन विभाग को भेज दी जायेगी।
अगर विभागों की संयुक्त रिपोर्ट और अधिकारियों की मेहनत रंग लाई तो धारचूला के पुरानी लिपुलेख की चोटी से ही कैलाश पर्वत के दर्शन कराये जा सकेंगे इससे धारचूला में भी पर्यटन विकसित होगा और लोगों को घर पर ही रोजगार के अवसर मुहैया होंगे।
आपको बता दें कि कुमाऊं मंडल विकास निगम बीते 2017 से इस पूरे इलाके में पवित्र कैलाश पर्वत को लेकर संभावनाओं को तलाश रहा था जिसके बाद आखिरकार अब ये एक नई खोज के रूप में बड़ी सौगात मिली है।