रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- उत्तराखंड के DGP अनिल रतूडी का राज्य में मौजूद जमातियों को संदेश- DGP ने जमातियों को सख्त चेतावनी देते हुवे कहा है कि कल या नि 6 अप्रैल को हर हाल में सभी अपना मेडिकल चेकअप कराये और छुपे नही बल्कि सामने आकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराये तांकि आवाम को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके।
अगर किसी ने भी छुपाया या संक्रमण फैलाया तो उनके विरुद्ध आपराधिक धाराओं में मुकदमा होगा दर्ज।।