



रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- नैनीताल के गोपाला सदन में एक युवक द्वारा स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है।
पुलिस के मुताबिक मृतक राजस्थान का रहने वाला है जो एक महिला से फेसबुक के जरिये चैटिंग करता था और पिछले दो दिन से महिला से मिलने की कोशिश में नैनीताल आया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 पंकज भट्ट ने आज सुबह घटना स्थल का दौरा करने के बाद बताया कि सौरभ पाण्डे करीब 30-32 साल का युवक जो कि जिला हनुमानगढ़ राजस्थान का रहने वाला है और गोपाला सदन निवासी एक महिला से फेसबुक पर चार साल से चैटिंग करता था दोनों की दोस्ती एक म्यूजिक एप के जरिये थी।
महिला ने एसएसपी को बताया कि इस लड़के का कंस्ट्रक्शन का काम है युवक द्वारा पूर्व में पैंसे मांगने पर उसने युवक को पैंसे भी दिए थे जिसे वापस मांगने पर वह ब्लैक मेल करता था।
महिला निजी कॉलेज में म्यूजिक टीचर है जबकि उसके पति अनिल पाण्डे आई बी देहरादून में सेवारत हैं महिला के दो बच्चियां हैं और गोपाल सदन में ही उनके भाई रहते हैं।
महिला से पूछताछ के बाद एसएसपी डॉ0 भट्ट ने बताया कि यह एकतरफा प्यार से जुड़ा मामला प्रतीत हो रहा है यहां महिला से न मिल पाने के कारण उसने महिला के दरवाजे पर 315 बोर के देशी तमंचे से छाती में गोली मारकर आत्महत्या कर ली घर के बाहर रखी बेंच में जहां लाश पड़ी है वहीं पर तमंचा व गोली का खोखा पड़ा है गोली का निशान दीवार पर भी है।
एसपी क्राइम,सीओ सहित तल्लीताल व मल्लीताल के पुलिस अधिकारी मौके पर हैं।मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है जिनके शाम तक यहां पहुंचने की संभावना है।
एसएसपी ने बताया कि घटना की जांच के लिये फोरेंसिक जांच टीम को बुला लिया गया है पुलिस मोबाइल फोन व चैटिंग की डिटेल जुटा रही है। घटना आज सुबह की बताई जा रही है बताया जा रहा है कि यह लड़का दो तीन दिन से नैनीताल में था और उसने स्थानीय स्तर पर एक स्कूटी किराए पर ली थी पुलिस इस मामले की हत्या या आत्महत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है।





