रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- नैनीताल ऊधमसिंह नगर के सांसद व रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट रविवार को आपदा प्रभावित क्षेत्र भीमताल के दौरे पर पहुंचे थे इस दौरान उन्होंने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया तभी देर शाम बेतालघाट पर हैंड पंप से पानी भर रहे लोगों ने अजय भट्ट को रोक लिया और उनको पानी की समस्याओं से अवगत कराया ग्रामीणों ने बताया कि बेतालघाट क्षेत्र में पानी की गंभीर समस्या है लेकिन कोई भी उनकी समस्याओं को नहीं सुन रहा है
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता नवीन चमकानी ने भाजपा सरकार पर सवाल खड़े करते हुए मंत्री अजय भट्ट को चुप रहने पर मजबूर कर दिया।
नवीन चमकानी ने बताया कि क्षेत्र में मात्र एक हैंडपंप है जिसमें सुबह से ही पानी के लिए लोगों की लाइन लगी रहती है और घंटों बाद लोगों का नंबर आता है उन्होंने कहा कि वह भी भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं लेकिन शासन प्रशासन कोई भी क्षेत्र की पानी की समस्या का समाधान नहीं कर रहा है।