रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- नैनीताल उधमसिंह नगर संसदीय सीट से सांसद अजय भट्ट को मोदी मंत्रिमंडल में शामिल करने की खबर के बाद नैनीताल में भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी जिसके बाद बुधवार शाम को भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा तल्लीताल गांधी पार्क में मिष्ठान वितरण किया गया।
बता दे कि नैनीताल सांसद अजय भट्ट को संगठन में काम करने का लंबा अनुभव है भट्ट भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं वह पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान नेता प्रतिपक्ष थे
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”banner” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन में उनके योगदान को सराहा जाता है। लेकिन वे नैनीताल जिले की रानीखेत विधानसभा सीट से 2017 में चुनाव हार गए थे तथा दो साल बाद ही 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में उन्होंने नैनीताल संसदीय सीट से भारी बहुमत से जीत दर्ज की थी।
इस दौरान नगर अध्यक्ष आनंद बिष्ट,अरविंद पडियार,जीवंती भट्ट,आरती बिष्ट,विक्की राठौर, पंकज राठौर,मनोज जोशी,अरुण कुमार,विश्वकेतु, रोहित भाटिया,राहुल पुजारी, दीपिका बेनीवाल,राधा खोलिया,सोनू साह, प्रतिभा,अंजू चौधरी,अर्जुनी,पंकज राठौर,संजय कुमार आदि मौजूद रहे।