सीएम धामी से मिले पत्रकार- विशेष बीमा योजना के साथ ही कोरोना भत्ता देने की करी मांग- सीएम ने मांगो पर उचित कार्यवाही का दिया भरोसा

सीएम धामी से मिले पत्रकार- विशेष बीमा योजना के साथ ही कोरोना भत्ता देने की करी मांग- सीएम ने मांगो पर उचित कार्यवाही का दिया भरोसा

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नगर में प्रथम बार आगमन पर पत्रकारों ने राज्य अतिथि गृह में स्वागत किया और अपनी तमाम समस्याओं से ज्ञापन के जरिये अवगत कराया।
नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया के बैनर तले पत्रकारों ने सीएम धामी से मुलाकात कर अपनी तमाम समस्याओं के बारे में अवगत कराया जिसमें कहा गया कि पिछले कुछ वर्षो में पत्रकारों के लिये आवासीय कॉलोनी बनाये जाने की घोषणा की गई थी उस पर कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया इसके अलावा पत्रकारों को बेहतर स्वास्थ्य की सुविधा,विशेष बीमा योजना चलवाने,कोरोना काल में कोरोना योद्धा के रुप अपना योगदान देने कलमकारों को कोरोना भत्ता देने,पत्रकारों के बच्चों के लिये सरकारी व निजी स्कूलों में निःशुल्क शिक्षा या फीस में छूट देने व उच्च शिक्षा के लिये रियायती सरकारी दरों पर अनुदान सहित ऋण की व्यवस्था करने सहित तमाम बिंदुओं पर ज्ञापन सौंपा जिस पर सीएम धामी ने कहा कि पत्रकारों की जायज मांगो पर विचार करते हुवे उचित कार्यवाही की जायेगी।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
इस मौके पर एनयूजेआई के जिला अध्यक्ष नवीन जोशी,नगर अध्यक्ष अफजल हुसैन फौजी,जिला उपाध्यक्ष गौरव जोशी,महिला जिला उपाध्यक्ष कंचन वर्मा,वरिष्ठ पत्रकार दामोदर लोहनी,नरेश कुमार,सुरेश कांडपाल,संतोष बोरा,दीपक कुमार,पंकज कुमार,मुनीब रहमान,मनीष कुमार,तेज सिंह,आकांशी,गुंजन मेहरा,सीमा नाथ,व दीप्ति बोरा सहित तमाम पत्रकार मौजूद रहे।

उत्तराखंड