रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- पर्यटन नगरी नैनीताल में पिछले लंबे समय से बाहरी लोगों के बढ़ते दखल के बाद बढ़ते आपराधिक मामलों व नशे के फैलते कारोबार ने शहर की शांत फिजाओं में जहर घोल दिया है जिसके चलते शहर अपनी पहचान खोता जा रहा है और शहर में चोरी व गुंडागर्दी बढ़ती जा रही है और कानून व्यवस्था भी चरमरा गई है उक्त तमाम समस्याओं को लेकर नगर पालिका के नामित सभासद व भाजपा नेता मनोज जोशी ने देहरादून में सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और उचित कार्यवाही करवाने की मांग करी।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
आपको बता दें कि बीते रोज नगर की समस्याओं को लेकर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार से भेंट कर ज्ञापन सौंपा था और आज उन्होंने सीएम धामी से मुलाकात कर शहर की समस्याओं को लेकर चर्चा करी और ज्ञापन दिया।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वो पूरे मामले में अधिकारियों को निर्देश जारी कर उचित कार्यवाही करने को कहेंगे।
इस दौरान विशाल वर्मा,हरीश राणा व चतुर सिंह बोरा मौजूद रहे।