रिपोर्ट- हल्द्वानी ब्यूरो
हल्द्वानी-(उत्तराखंड)- उत्तराखंड के हल्द्वानी जेल में बंद कैदी की रहस्यमयी मौत के बाद पूरे मामले की पड़ताल करने के लिये सीबीआई की 8 सदस्यीय टीम ने जेल में डेरा डालकर जांच शुरू कर दी है।
नैनीताल हाईकोर्ट के आदेशों के बाद से सीबीआई की टीम जेल में तमाम अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ वार्ता कर मामले की पड़ताल में जुटी है बीते रोज से टीम द्वारा कैदी की रहस्यमयी मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
गौरतलब है कि बीते 6 मार्च को हल्द्वानी जेल में बंद एक कैदी जो कि काशीपुर का रहने वाला था उसकी मौत हो गई थी उसके बाद मृतक कैदी की पत्नी ने पूरे मामले पर जेल के कर्मचारियों पर कई आरोप लगाये थे चूंकि मामला जेलों की सुरक्षा को लेकर था तो मामला नैनीताल हाईकोर्ट की दहलीज तक पहुंचा और पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुवे कोर्ट ने पूरे मामले पर सीबीआई जांच के आदेश दिये थे।
हाईकोर्ट के आदेशों के अनुपालन में सीबीआई की टीम ने अपनी पड़ताल शुरु कर दी है।