रिपोर्ट- हरिद्वार ब्यूरो
हरिद्वार-(उत्तराखंड)- एक्ट्रेस माधुरी पाण्डे कलर्स टीवी के शो ‘मोलक्की’ में अमर उपाध्याय के साथ अपनी नई हास्य भूमिका को लेकर काफी उत्साहित हैं जिसमें उनके द्वारा निभाया गया किरदार अमर के किरदार को पसंद करती है। इस शो को लेकर माधुरी का कहना है कि कॉमेडी में यह मेरा पहला प्रयास है और मैं इसका आनंद ले रही हूँ मुझे उम्मीद है कि मैं और अधिक हल्की-फुल्की भूमिकाएँ करूँगी मैंने हाल के वर्षों में कुछ बढ़िया धारावाहिक जैसे कि ‘दहेज, सबकी लाडली बेबो, नागिन 3 और दिल ही तो’ किए हैं ये सभी पारिवारिक मनोरंजन ड्रामा हैं।
माधुरी और अंकित गेरा ने भाई और बहन के रूप में ‘मोलक्की’ में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है जो कहानी को एक नई ऊंचाई पर ले जा सकती है।
उत्तराखंड के खटीमा की रहने वाली माधुरी पाण्डे ने दिल्ली में सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की शिक्षा ग्रहण की है साथ ही वह एक प्लेबैक गायिका के तौर पर कई स्टेज शो कर चुकी हैं। उनके पिता डॉ प्रकाश चंद पाण्डे खटीमा में फेमस पीडियाट्रीशियन हैं।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
आगे चलकर माधुरी की किसी संगीत रियलिटी शो की मेजबानी करने की भी अभिलाषा है साथ ही वह अपनी जन्मभूमि उत्तराखंड और अपने माता पिता का नाम गर्व से ऊंचा करना चाहती हैं।