सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी को एनयूजे-आई ने सौपा मांग पत्र- पत्रकारों की समस्याओं से कराया अवगत

सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी को एनयूजे-आई ने सौपा मांग पत्र- पत्रकारों की समस्याओं से कराया अवगत

Spread the love

रिपोर्ट- हल्द्वानी ब्यूरो
हल्द्वानी-(उत्तराखंड)- एनयूजे-आई उत्तराखण्ड के प्रदेशाध्यक्ष संजय तलवार के नेतृत्व मे पत्रकारो के शिष्टमण्डल के द्वारा आज हल्द्वानी पहुॅचे सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी का खैरमकदम करते हुये उन्हे पत्रकारो की समस्याओ के संदर्भ मे सात सूत्रीय मांग पत्र सौपा गया।
डीजी सूचना श्री तिवारी के द्वारा बहुत जल्द ही मांगो के निराकरण का आश्वासन शिष्टमण्डल को दिया गया। एनयूजे इंडिया की उत्तराखण्ड इकाई की ओर से दिये गये ज्ञापन मे समस्त पत्रकारो की न्यूनतम पेंशन बीस हजार रूपये प्रतिमाह किये जाने तथा इसकी बैठक अबिलम्ब ब बुलाकर लम्बित आवेदनो का निराकरण किये जाने पत्रकारो की मान्यता मे अंशकालिक व पूर्णकालिक के नियम को समाप्त किया जाये तथा इसके स्थान पर सम्पादक की सहमति के आधार पर मान्यता दिये जाने की व्यवस्था की जाये।

श्री रामप्रसाद बहुगुणा पुरूस्कार हेतू पिछले तीन साल से आवेदन तो मांगे गये मगर पुरूस्कार अभी तक नही दिये गये जो कि अबिलम्ब दिये जाये, पत्रकारो का राज्य स्तर पर दस लाख रूपये तक का बीमा व स्वास्थ बीमा सुनिश्चित किया जाये, उत्तराखण्ड से प्रकाशित छोटे व मझोले समाचार पत्रो को प्रत्येक माह दो पृष्ठ का विज्ञापन दिया जाये, शासन द्वारा गठित की जाने वाली पत्रकार समितियो मे पत्रकारो को उचित प्रतिनिधित्व दिये जाने हेतू नामित किया जाये, पूर्व की भॉति पत्रकारो को राज्य एवं राज्य से बाहर बने सरकारी गेस्ट हाउसो मे निःशुल्क रहने की व्यवस्था की जाये तथा इसका भुगतान सूचना विभाग से किया जाये। संरक्षक ताराचन्द्र गुरूरानी, कृष्ण कुमार गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष कैलाश जोशी, निर्वमान कुमॉऊ मण्डलाध्यक्ष दिनेश जोशी, एम हसनैन, प्रेस क्लब हल्द्वानी के महामंत्री रवि दुर्गापाल, इस्लाम हुसैन, अजय चौहान, नीरू भल्ला, अनुराग वर्मा, गोपाल जोशी, अनुपम गुप्ता, प्रमोद बमेटा आदि पत्रकार मौजूद रहे।

उत्तराखंड