रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- लंबे समय बाद पर्यटन नगरी नैनीताल में पर्यटन कारोबार पूरे शबाब पर दिखाई दिया।
वीकेंड में सैलानियों का सैलाब उमड़ा तो शहर की यातायात व्यवस्था भी चरमरा गई।
सुबह से ही वाहनों की लंबी-लंबी कतार लगी रही जिसके प्रबंधन में पुलिस के पसीने छूट गए।
वीकेंड पर शुक्रवार शाम से ही शहर में पर्यटकों की आमद शुरू हो गई थी शनिवार दिनभर भारी संख्या में सैलानी नैनीताल पहुंचे इस दौरान शहर के सभी होटलों के साथ ही पार्किंग स्थल भी फुल हो गए। शनिवार व रविवार सुबह से ही तल्लीताल,मल्लीताल और हाईकोर्ट क्षेत्र में वाहनों की लंबी कतार लगने लगी।
सुबह से दोपहर तक करीब एक हजार पर्यटक वाहन पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है।
रविवार को शहर पहुंचे सैलानियों ने नैनी झील में नौकायन के साथ ही शहर स्थित चिड़ियाघर,बॉटनिकल गार्डन,वाटरफॉल और अन्य पर्यटन स्थलों में सैर सपाटा किया साथ ही बड़ा बाजार, पंत पार्क क्षेत्र में जमकर खरीदारी की।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
कारोबारियों का कहना है कि गर्मियों के पर्यटन सीजन में भी ऐसी भीड़ देखने को नहीं मिली हर वीकेंड पर भी इसी तरह कारोबार चलता रहा तो बीते दो वर्ष से हो रहे घाटे से उभरने में मदद मिलेगी।