हरिद्वार में मूसलाधार बारिश- दुकानों और घरों में भरा पानी- नगर निगम की खुली पोल

हरिद्वार में मूसलाधार बारिश- दुकानों और घरों में भरा पानी- नगर निगम की खुली पोल

Spread the love

रिपोर्ट- हरिद्वार ब्यूरो
हरिद्वार-(उत्तराखंड)- बीती रात 4 बजे से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण हरिद्वार में चारों ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है।
सड़कों में पानी के कारण जाम लग गया है।


हरिद्वार के भगत सिंह चौक, चंद्राचार्य चौक, प्रेम नगर चौक, सतीघाट ,राजघाट होली मोहल्ला लाटोवाली , सप्त ऋषि ,भूपतवाला, भीमगोड़ा, खन्ना नगर ,नया हरिद्वार, गोविंदपुरी ,बड़ा बाजार ,मोती बाजार , कनखल, कटहरा बाजार ज्वालापुर सब जगह पानी भर गया है और लोगों के घरों में भी पानी भर गया है।
नगर निगम हरिद्वार द्वारा इस बार ढंग से नालों की सफाई नहीं कराई गई जिस कारण वर्षा के पानी की निकासी नहीं हो पा रही है और पानी घरों में घुस रहा है मानसून की पहली तेज बारिश ने नगर निगम के इंतजामों की पोल खोल दी है।

उत्तराखंड