हाईकोर्ट ने अंतिम रुप से निस्तारित की याचिका- एक बड़ी आबादी के हक में दिया फैसला

हाईकोर्ट ने अंतिम रुप से निस्तारित की याचिका- एक बड़ी आबादी के हक में दिया फैसला

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- नैनीताल हाईकोर्ट ने नरेन्द्र नगर के कोडराना गांव के लोगों के हक में निर्णय देते हुवे मामले में दायर याचिका को अंतिम रुप से निस्तारित कर दिया है।
दरअसल उत्तराखंड के नरेन्द्र नगर स्थित कोडराना गांव में जल संस्थान द्वारा जल जीवन मिशन के तहत पानी की पाइप लाइन बिछाने का काम किया जा रहा था मगर ग्रामीणों के हकों की अनदेखी करते हुवे पूर्व प्रधान व विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत के चलते जिस जगह पर लाइन बिछाने का सर्वे किया गया था उसके बजाय अन्य स्थान से पाइप लाइन बिछाने का काम किया जा रहा था ग्रामीणों द्वारा कई बार इसका विरोध करते हुवे अधिकारियों से पूरे मामले की शिकायत की गई मगर कोई सुनवाई नही हुई उसके बाद क्षुब्ध होकर ग्रामीणों ने हाईकोर्ट की शरण लेते हुवे जल जीवन मिशन के तहत बिछाई जा रही योजना का लाभ दिलवाने व पूर्व में हुवे सर्वे के आधार पर ही पाइप लाइन बिछवाने की मांग करी जिस पर सुनवाई करते हुवे आज नैनीताल हाईकोर्ट ने ग्रामीणों के हक में निर्णय देते हुवे जिलाधिकारी को पूरे मामले पर जांच कमेटी गठित करने के निर्देश जारी किये साथ ही कोर्ट ने याचिकाकर्ता को छूट देते हुवे कहा कि अगर कोर्ट के निर्देशों का पालन नही होता है तो उक्त मामले को दोबारा से कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
आपको बता दें कि जल संस्थान द्वारा जल जीवन मिशन के तहत कोडराना गांव में पाइप लाइन बिछाने का काम किया जा रहा था मगर पूर्व प्रधान व अधिकारियों की मिलीभगत के चलते जिस जगह से लाइन को बिछाना था उसमें ना बिछाकर कहीं अन्य स्थान से लाया जा रहा था ग्रामीणों की मांग थी कि जो पुरानी पाइप लाइन थी उसी के आधार पर नई लाइन बिछाई जाएं मगर उनकी किसी ने नही सुनी लिहाजा ग्रामीणों ने नैनीताल हाईकोर्ट की शरण ली और आज कोर्ट ने मामले में दायर याचिका को अंतिम रुप से निस्तारित करते हुवे डीएम को कमेटी गठित करने के निर्देश दिये हैं।

उत्तराखंड