हाथी ने साइकिल सवार पर किया हमला- आबादी क्षेत्र में फिर बढ़ने लगी जंगली हाथियों की दस्तक- वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

हाथी ने साइकिल सवार पर किया हमला- आबादी क्षेत्र में फिर बढ़ने लगी जंगली हाथियों की दस्तक- वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

Spread the love

रिपोर्ट- हरिद्वार ब्यूरो
हरिद्वार-(उत्तराखंड)- हरिद्वार में जंगली जानवरों का आबादी क्षेत्र में आने का सिलसिला लगातार जारी है। आपको बता दें कि हरिद्वार के मिस्सरपुर इलाके में बड़ी संख्या में जंगली जानवर आए दिन आ रहे हैं पिछले कुछ समय से हाथियों का झुंड क्षेत्र में अपनी सक्रियता बनाए हुए है हालांकि अभी तक हाथी ने किसी पर हमला नहीं किया है मगर अब यह हाथी भी उग्र होते हुए दिखाई दे रहे हैं।


सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें हाथी एक साइकिल सवार पर हमला करता हुआ दिखाई दे रहा है, हालांकि हाथी की चपेट से तो साइकिल सवार बच गया मगर हाथी के हमले से घबरा कर साइकिल सवार सड़क पर जा गिरा और उठ भी नहीं सका गनीमत रही कि हाथी ने उसकी तरफ देखा तो मगर उसके बाद हाथी सीधा चला गया अन्यथा कोई भी बड़ी दुर्घटना हो सकती थी, हमलावर अकेला हाथी नहीं था इसके साथ एक बच्चा और दो अन्य हाथी भी झुंड में शामिल थे।

उत्तराखंड