रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क की सीमा से लगे ढेला रेंज के जंगलों में इन दिनों हाथियों व बाघ का आतंक इतना बढ़ गया है कि राजकीय इंटर कालेज ढेला में अध्ययनरत पटरानी के बच्चों को वन कर्मियों की कड़ी सुरक्षा के बीच स्कूल लाया जा रहा है।
ढेला इंटर कालेज प्रबंधन के अनुसार पिछले कुछ दिनों से पटरानी से आने वाले बच्चों द्वारा रास्ते में हाथियों के झुंड मिलने की सूचना दी जा रही थी जिसके बाद टाइगर रिजर्व के ढेला रेंज को इसकी सूचना दे दी गयी व बच्चों को झुंड में आने या ज्यादा खतरा होने पर न आने की सलाह दी गई। बच्चोँ द्वारा बताया गया कि हाथी के एक बड़े झुंड द्वारा जिसमें बच्चे भी हैं उनका फिर से रास्ता रोका गया इसके अलावा उसी क्षेत्र में एक बाघिन भी रास्ते में छोटे बच्चों के साथ देखी जा रही है।
कॉलेज के प्रधानाचार्य द्वारा तत्काल इसकी सूचना ढेला रेंज के अधिकारियों को दी गयी जिसके बाद सूचना पर रेंज अधिकारी द्वारा कालेज पहुंच कर बच्चों से बातचीत कर उन्हें कुछ निर्देश भी दिये गए।
इस पूरे मामले में बच्चों व उनके अभिभावकों ने बताया कि उनके इलाके में वन्यजीवों का इतना खतरा उत्पन्न हो गया है कि स्कूल आना तो दूर यदि बच्चे शाम को घर का कुछ सामान लेने दुकान के लिए निकलते हैं तो पता नहीं किस जगह से हाथी या बाघ आ जाए।
वही बच्चों की सुरक्षा को लेकर पार्क प्रशासन ने एक वाहन की व्यवस्था उपलब्ध कराई तथा उसमें कुछ वन कर्मी तैनात हैं लेकिन जहां से यह बच्चे पढ़ने के लिए आते हैं उन बच्चों की संख्या 100 है।
लेकिन वाहन में कुछ ही बच्चे आ पा रहे हैं बाकी बच्चे पैदल ही अपने घर जा रहे हैं, अब पैदल जाने वाले बच्चों के लिए भी खतरा उत्पन्न हो गया है।
बच्चों व अध्यापकों ने अधिकारियों से वाहन एवं वनकर्मी बढ़ाए जाने की मांग की है।