अग्निपथ योजना पर बोले केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट कहा- 25 फीसदी अग्निवीरों को स्थायी काडर में किया जायेगा भर्ती- सेना में सेवा देने का मिलेगा मौका

अग्निपथ योजना पर बोले केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट कहा- 25 फीसदी अग्निवीरों को स्थायी काडर में किया जायेगा भर्ती- सेना में सेवा देने का मिलेगा मौका

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- सेनाओं को यूथफुल बनाने के मकसद से अग्निपथ योजना लाई गई है युवाओं को सेना से जोड़ने और सशस्त्र सेनाओं के आधुनिकीकरण के लिये केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बीते 14 जून को अग्निपथ योजना की घोषणा की थी जिसके बाद से लगातार युवाओं द्वारा इस स्कीम का विरोध किया जा रहा है और देश के कई जगहों पर आगजनी व सड़क जाम जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है।
उत्तराखंड के हल्द्वानी व लालकुंआ शहर में भी युवाओं द्वारा अग्निपथ योजना का जबरदस्त विरोध किया जा रहा है और हजारों की संख्या में युवा सड़को पर उतर कर इसका विरोध कर रहे हैं।
इन सबके बीच पर्यटन नगरी नैनीताल पहुंचे केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने अग्निपथ योजना के बारे में जानकारी देते हुवे कहा कि ये देश की सुरक्षा के लिये बहुत ही अहम है और इसमें 25 फीसदी अग्निवीरों को स्थायी काडर में भर्ती किया जायेगा।
भट्ट ने कहा सरकार ने 2 साल से कोरोना के चलते सेना भर्ती नहीं होने से उम्र पार कर चुके युवाओं को बड़ी राहत दी है ऐसा युवा अब अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती हो सकेंगे।

मंत्री अजय भट्ट ने कहा सरकार ने इस योजना के तहत उम्मीदवारों की आयु सीमा को 21 साल से बढ़ाकर 23 कर दी है।
भट्ट ने कहा अग्निपथ योजना के तहत हर साल करीब 45 हजार युवाओं को सेना में शामिल किया जायेगा और भर्तियां मेरिट व मेडिकल टेस्ट के आधार पर की जायेगी चयनित युवाओं को चार साल के लिये सेना में सेवा देने का मौका मिलेगा इसके साँथ ही इन 4 सालों में अग्निवीरों को 6 माह की मिलिट्री में बेसिक ट्रेनिंग भी दी जायेगी।
मंत्री अजय भट्ट ने युवाओं से अपील करते हुवे कहा कि वो किसी भी तरह का पैनिक क्रिएट नहीं करें और ना ही राष्ट्रीय धरोहरों को नुकसान पहुंचाएं क्योंकि सरकार ने देश के युवाओं को रोजगार देने के मकसद से अग्निपथ योजना का शुभारंभ किया है इसमें किसी भी तरह का कोई संसय नहीं है लिहाजा वो किसी के भी बहकावें में ना आयें।

उत्तराखंड