अतिक्रमण का सफाया- नैनीताल में 134 परिवारों के अवैध आशियानों पर चला प्रशासन का बुल्डोजर- दिनभर गरजी जेसीबी- प्रशासन ने प्रभावितों के लिये रैन बसेरों के साँथ खाने पीने की करी व्यवस्था- भारी फोर्स तैनात

अतिक्रमण का सफाया- नैनीताल में 134 परिवारों के अवैध आशियानों पर चला प्रशासन का बुल्डोजर- दिनभर गरजी जेसीबी- प्रशासन ने प्रभावितों के लिये रैन बसेरों के साँथ खाने पीने की करी व्यवस्था- भारी फोर्स तैनात

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- नैनीताल में आज का दिन अवैध अतिक्रमणकारियों पर भारी रहा।

धामी सरकार की अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सख्ती के बाद और पूर्व में कई बार नोटिस दिये जाने के बाद भी मेट्रोपोल कंपाउंड में शत्रु संपत्ति पर काबिज लोगों ने जब अतिक्रमण नहीं हटाया तो आज प्रशासन का बुल्डोजर अतिक्रमण पर चल गया।
नैनीताल में 134 परिवारों के आशियानों पर दिनभर जेसीबी गरजी भारी पुलिस फोर्स की निगरानी में सारे अवैध अतिक्रमण ध्वस्त कर दिये गये।

आपको बता दें कि पूर्व में नोटिस के बाद अतिक्रमणकारियों ने कोर्ट की शरण ली राहत नहीं मिलने व प्रशासन द्वारा घर खाली कराये जाने के नोटिस के बाद सभी प्रभावित हाईकोर्ट की दहलीज तक भी गये लेकिन वहाँ से भी कोई राहत नहीं मिलने पर आज प्रशासन ने 1.22 एकड़ जमीन को अवैध अतिक्रमण मुक्त कर लिया।

हालांकि प्रशासन ने सभी प्रभावितों के लिये हल्द्वानी व नैनीताल शहर में रैन बसेरों की व्यवस्था की है।
एसडीएम राहुल शाह के मुताबिक पूरे क्षेत्र में धारा 144 लागू है और 10 जेसीबी की मदद से अतिक्रमण हटाया जा रहा है उनके मुताबिक 1500 लोगों के लिये खाने पीने की व्यवस्था की गई है और किसी तरह की अराजकता नहीं हो इसके लिये ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है।

उत्तराखंड