रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व नैनीताल-ऊधमसिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट आज एक दिवसीय दौरे पर नैनीताल पहुंचे जहां उन्होंने महा जन सम्पर्क अभियान के तहत नैनीताल के सामाजिक,राजनीतिक व खेल जगत में सराहनीय कार्य करने वाले विशिष्ठ लोगों से मुलाकात कर उन्हें सम्मानित किया।
इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुवे कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गोडसे को लेकर जो भी बात कही है वो प्रमाणों के आधार पर होगी।
उन्होंने कांग्रेस को नसीहत देते हुवे कहा कि जो लोग बात का बतंगड़ बना रहे हैं वो केस का अध्ययन कर लें।
गौरतलब है कि उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक कार्यक्रम के दौरान महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया था कांग्रेस ने रावत की टिप्पणी को न केवल राष्ट्रपिता का अपमान बताया बल्कि इसको देश का भी अपमान बताया है और इसी मुद्दे को लेकर राज्य में सियासी जंग छिड़ी है।