उत्तराखंड के सीतावनी में 26 अप्रैल को मनाया जायेगा भगवान बाल्मीकि का श्रद्धा पर्व- पूजन,सत्संग व विशाल भंडारे का होगा आयोजन

उत्तराखंड के सीतावनी में 26 अप्रैल को मनाया जायेगा भगवान बाल्मीकि का श्रद्धा पर्व- पूजन,सत्संग व विशाल भंडारे का होगा आयोजन

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- पवित्र रामायण रचिता एवं संस्कृत के परम ज्ञानी ऋषि बाल्मीकि के श्रद्धा पर्व मनाने को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं।
उत्तराखंड के रामनगर से करीब 22 किमी. दूर सीतावनी क्षेत्र न केवल आध्यात्मिक रुप से अपनी विशिष्ट पहचान बनाये हुवे है बल्कि अब पर्यटन के क्षेत्र में भी सीतावनी बड़ी प्रसिद्धि प्राप्त कर चुका है।
घने जंगल के बीच स्थित सीतावनी मंदिर को त्रेता युग का बताया जाता है और ये मंदिर बाल्मीकि समाज के लोगों के प्रमुख तीर्थ स्थलों में से एक है और यहाँ पर भगवान बाल्मीकि का आश्रम भी है।

दो साल बाद इस वर्ष 26 अप्रैल को पवित्र सीतावनी बाल्मीकि के आश्रम में श्रद्धा पर्व मनाया जा रहा है जिसमें उत्तराखंड सहित देशभर से श्रद्धालु भगवान बाल्मीकि के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित करेंगे।
भारतीय बाल्मीकि धर्म सभा के जिलाध्यक्ष मनोज पवार ने बताया कि आगामी 26 अप्रैल को श्रद्धा पर्व मनाया जाना है जिसमें देशभर से श्रद्धालु शिरकत करेंगे इस दौरान भगवान बाल्मीकि का पूजन,सत्संग व विशाल भंडारे का आयोजन किया जायेगा जिसको लेकर सभा की तरफ से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

इसी कड़ी में आज भावधस के जिलाध्यक्ष मनोज पवार के नेतृत्व में सभा के पदाधिकारियों ने रामनगर से विधायक दीवान सिंह बिष्ट से मुलाकात कर 26 अप्रैल को सीतावनी में होने वाले श्रद्धा पर्व में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने का आमंत्रण दिया।
मनोज पवार ने कहा कि नैनीताल-ऊधमसिंह नगर से सांसद अजय भट्ट व नैनीताल विधायक सरिता आर्या को भी पर्व में आमंत्रित किया जायेगा।

उत्तराखंड