उत्तराखंड में जल्द शुरु होगी बाल वाटिका व्यवस्था- सरकारी स्कूलों में भी मिलेंगी प्राइवेट जैसी सुविधाएं

उत्तराखंड में जल्द शुरु होगी बाल वाटिका व्यवस्था- सरकारी स्कूलों में भी मिलेंगी प्राइवेट जैसी सुविधाएं

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- उत्तराखंड में जल्द शुरू होने जा रही बाल वाटिका व्यवस्था के तहत अब सरकारी स्कूलों में भी नर्सरी एलकेजी की पढ़ाई सुनिश्चित की जा रही है जिसको लेकर शिक्षा विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा बंशीधर तिवारी के मुताबिक प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर अब बच्चों को सरकारी स्कूलों में भी नर्सरी एलकेजी की कक्षाओं का संचालन किया जाएगा जिससे बच्चों का बेस मजबूत हो सके।
उन्होंने कहा कि आगामी सत्र से उत्तराखंड के सरकारी विद्यालयों में नर्सरी और एलकेजी के दाखिल किए जाएंगे जिससे अभिभावकों को अब सरकारी स्कूलों में भी प्राइवेट जैसी व्यवस्था का लाभ मिल सकेगा।

उत्तराखंड