उत्तराखंड में सरकारी स्कूलों की बदलेगी तस्वीर- चटाई मुक्त व गुणवत्ता युक्त शिक्षा पर दिया जायेगा जोर- शिक्षा मंत्री

उत्तराखंड में सरकारी स्कूलों की बदलेगी तस्वीर- चटाई मुक्त व गुणवत्ता युक्त शिक्षा पर दिया जायेगा जोर- शिक्षा मंत्री

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों की दशा बदलने वाली है यह दावा किया है उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने।
शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों को चटाई मुक्त करने के साथ ही गुणवत्ता युक्त शिक्षा दी जाएगी इसके लिए 6 माह का समय निर्धारित किया गया है।

उन्होंने कहा कि 6 माह के भीतर उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में आमूल चूक परिवर्तन देखने को मिलेंगे जिससे लोग प्राइवेट स्कूलों की ओर कम और सरकारी स्कूलों की ओर ज्यादा आकर्षित होंगे।
उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था बेहतर हो इसके लिए अधिकारियों के साथ बैठकें की जा रही है।इसके साथ ही शिक्षक संगठनों को भी राज्य में गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने के लिए साथ लिया जा रहा है जिससे छात्रों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराई जा सके।

उत्तराखंड