रिपोर्ट- हरिद्वार ब्यूरो
हरिद्वार-(उत्तराखंड)- अखिल भारतीय ज्योतिष सम्मेलन में देशभर से आए ज्योतिषियों ने विश्वभर में हो रहे घटनाक्रम पर अपनी-अपनी भविष्यवाणी जाहिर की है।
भारत के भविष्य और सियासी योग के अनुसार कौन किस पर भारी और किसकी सत्ता रहेगी इस पर भी चर्चा हुई। ज्योतिषियों के मुताबिक़ उत्तराखंड सरकार को नया चेहरा मिलेगा विधायकों में से ही सीएम चुना जाएगा।
पहाड़ से सीएम बनेगा जबकि प्रदेश में इस बार दो डिप्टी सीएम रहेंगे।
पुष्कर सिंह धामी का योग 2 अप्रैल से श्रेष्ठ योग बन जाएगा।
इसके अलावा रूस-यूक्रेन युद्ध, विश्व युद्ध और भारतीय राजनीति पर भी ज्योतिषियों ने अपने-अपने विचार रखे।
आपको बता दें कि रुड़की के रामनगर स्थित एक होटल में 55वां अखिल भारतीय ज्योतिष सम्मेलन परिषद के अध्यक्ष ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश सेमवाल की अगुवाई में किया गया।
वहीं इस सम्मेलन में देशभर से 100 से अधिक ज्योतिषाचार्यो ने भाग लिया।
विद्वान ज्योतिषों ने भारत के भविष्य पर शोध पत्र दिया। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविन्द्र पुरी ने बताया कि ज्योतिष सम्मेलन में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई।
तीसरे विश्व युद्ध से लेकर रूस-यूक्रेन युद्ध भारतीय राजनीति और भारत के भविष्य पर ज्योतिषियों ने अपने-अपने विचार रखे। उन्होंने बताया कि योग के अनुसार अमेरिका विश्वगुरु से हटेगा।
सरकार में अहम फैसले लिए जाएंगे।
उत्तराखंड सरकार में नया चेहरा कमान संभालेगा पहाड़ से ही सीएम चुना जाएगा, जबकि इस बार दो डिप्टी सीएम भी रहेंगे ऐसे योग बन रहे है।
उन्होंने बताया कि पुष्कर सिंह धामी का योग 2 अप्रैल से श्रेष्ठ होगा। इसके अलावा कई अहम मुद्दों पर ज्योतिषियों ने अपनी-अपनी भविष्यवाणी की।
सम्मेलन के आयोजक एवं प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश सेमवाल ने कहा कि उनके द्वारा ज्योतिष के प्रचार-प्रसार के लिए उत्तराखंड में ही नहीं बल्कि पूरे देश में दर्जनों ज्योतिष सम्मेलन आयोजित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि ज्योतिष को जन-जन तक पहुंचाने के लिए तीन दशकों से लगातार ज्योतिष कार्यक्रमों का आयोजन करते रहे हैं। यही कारण है आज ज्योतिष का प्रचार-प्रसार देश-विदेशों में बड़ी तेजी से फैल रहा है। ज्योतिष सम्मेलन का शुभारंभ वेद मंत्र एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। देश भर से आए ज्योतिषों ने देश की स्थिति एवं विश्व के बिगड़ते हालात पर विस्तार से चर्चा की। सम्मेलन में मेयर गौरव गोयल तथा विधायक प्रदीप बत्रा ने भी विचार व्यक्त किए।