रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- कल यानी 1 अक्टूबर से नैनीताल में दुर्गा महोत्सव की धूम रहने वाली है इस दौरान माँ दुर्गा की आराधना के साँथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयेजित किये जायेंगे।
सर्वजनिन दुर्गा पूजा कमेटी द्वारा नैनीताल के सिद्ध नयना देवी मंदिर प्रांगण में माँ दुर्गा का दरवार सजाया जायेगा और माँ पूरे 5 दिनों तक अपने भक्तों को आशिर्वाद देंगी।
इस दौरान कार पार्किंग मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे जिसमें देश के अलग-अलग राज्यों से आये कलाकार अपनी संस्कृति की छटा बिखेरेंगे।
कल यानी 1 अक्टूबर को केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट नैनीताल पहुंचकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ करेंगे।
सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष त्रिभुवन फर्त्याल ने कहा 2 साल बाद दुर्गा महोत्सव को धूमधाम से मनाया जा रहा है और इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रम सभी के लिये आकर्षण का केंद्र रहेंगे इसको लेकर सभी तैयारियां कर ली गयी हैं।