कावड़ यात्रा- केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव  बालियान करेंगे यूसीसी का प्रचार- कांवड़ियों से लेंगे राय

कावड़ यात्रा- केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान करेंगे यूसीसी का प्रचार- कांवड़ियों से लेंगे राय

Spread the love

रिपोर्ट- हरिद्वार ब्यूरो
हरिद्वार-(उत्तराखंड)- केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान हरिद्वार से हरकी पैड़ी से कांवड़ में गंगाजल भरकर पैदल ही रवाना हो चुके हैं वे अपने गांव में जाकर भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे।
बालियान इस बीच कावड़ यात्रा के दौरान हरिद्वार आने वाले करीब चार करोड़ से अधिक कांवरियों से रास्ते में समान आचार संहिता यूसीसी के बारे में राय लेंगे और यह राय दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंचाएंगे। बालियान ने कहा कावड़ यात्रा के दौरान लोगों की राय लेने का यह सबसे अच्छा माध्यम उन्होंने चुना है वे भोले के जयकारे करते हुए अपनी कावड़ यात्रा पर निकलेंगे।

उनका कहना है कि जनता से इस बारे में राय ली जाए तो कानून बनाने में आसानी होती है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूसीसी के बारे में अपनी बात देश के सामने रख चुके हैं और उत्तराखंड सरकार यूसीसी लागू करने जा रही है इसके लिए उन्होंने राज्य सरकार को बधाई दी।

उत्तराखंड