रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- क्रिसमस और नए साल के जश्न को लेकर पर्यटन नगरी नैनीताल सहित आसपास के पर्यटन स्थल पूरी तरह पैक हो गए हैं।
होटलों में एडवांस बुकिंग हो चुकी है पर्यटकों के आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है देश के कोने-कोने से पर्यटक नैनीताल पहुंच रहे हैं जिससे यहाँ के बाजार भी गुलजार हैं।
आपको बता दें कि नैनीताल व आसपास के पहाड़ी क्षेत्रों में क्रिसमस व नए साल के जश्न को लाखों सैलानी पहुंचते हैं चूंकि यहाँ पर्यटकों को कभी-कभी लाइव स्नो फॉल भी देखने को मिल जाता है और जैसा मौसम का मिजाज बना हुआ है उसको देखकर लग रहा है पर्यटन नगरी पर्यटकों का स्वागत बर्फबारी के साँथ करेगी।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
नैनीताल पहुंचे सैलानी भी यहाँ के नैसर्गिक सौंदर्य को लेकर खासा उत्साहित नजर आ रहे है।
वहीं बात अगर होटल कारोबारियों की करें तो नैनीताल में अभी तक करीब 60 प्रतिशत से अधिक बुकिंग आ चुकी है और हर रोज बुकिंग आने का सिलसिला जारी है ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि यहाँ का पर्यटन कारोबार एक बार फिर पटरी पर लौटेगा और कारोबार में भी उछाल आयेगा।