रिपोर्ट- हरिद्वार ब्यूरो
हरिद्वार-(उत्तराखंड)- हरिद्वार जनपद की खानपुर विधानसभा सीट से इस बार निर्दलीय प्रत्याशी पत्रकार उमेश कुमार ने जीत दर्ज की है।
उमेश कुमार ने बीजेपी के विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन की पत्नी देवयानी को हराया है।
देवयानी इस बार तीसरे नंबर पर रही हैं दूसरे नंबर पर उमेश कुमार का मुकाबला बसपा के प्रत्याशी रविंद्र पनियाला से हुआ रविंद्र पनियाला को 6600 वोटों से शिकस्त देकर उमेश कुमार ने जीत दर्ज की है।
जीत के बाद उमेश कुमार ने कहा ये जीत खानपुर की जनता की है और ये विकास की लड़ाई थी लिहाजा जनता ने विकास को लेकर वोट किया और जो भरोसा मेरे पर जताया गया है उस पर सदा खरा उतरने का प्रयास किया जायेगा।