रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- 70 और 80 के दशक की सुपर स्टार खूबसूरत अदाकारा व राजनेता जया प्रदा आज नैनीताल पहुंची और यहाँ की खूबसूरत वादियों का लुत्फ उठाया।
पहली बार नैनीताल पहुंची जया प्रदा ने यहाँ की मार्केट से शॉपिंग भी की और यहाँ के प्रसिद्ध अलका होटल में लंच किया और काफी देर तक होटल में ही रुकी रहीं।
अलका होटल के स्वामी वेद साह ने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंची जया प्रदा से जब बातचीत की तो उन्होंने बताया कि वो रामनगर जिम कॉर्बेट घूमने के लिये आयी थीं और थोड़ा समय निकाल कर वो पहली बार नैनीताल आई और यहाँ का माहौल व वातावरण उनको खूब भाया उसके बाद वो अपने गन्तव्य रामपुर को रवाना हो गई।
नैनीताल में जया को देखने के लिये उनके प्रशंसकों की भीड़ जुटी रही लेकिन वो किसी से भी नहीं मिली।