रिपोर्ट- हरिद्वार ब्यूरो
हरिद्वार-(उत्तराखंड)- गंगा दशहरे के पावन पर्व पर हरकी पैड़ी पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।
इस मौके पर गंगा स्नान के लिये सुबह से ही बारिश के चलते तीर्थयात्री गंगा घाटों पर पहुंचे और बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया।
ऐसी मान्यता है कि आज के दिन गंगा जी हर की पैड़ी पर आई थी और गंगा दशहरे का विशेष महत्व है गंगा में आज के दिन स्नान करने से मनुष्य 10 पापों से मुक्ति पाता है। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने खरबूजा,सुराई शरबत
दान किया पुण्य लाभ अर्जित किया।
घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़भाड़ को देखते हुवे जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात
करते हुवे मेला क्षेत्र को
16 जोन और 37 सेक्टर में बांटा है और चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस बल की तैनाती की है।