रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- नैनीताल के ग्राम पंचायत भल्यूटी(ज्योलीकोट) की ग्राम प्रधान रजनी रावत के नेतृत्व में महिलाओं ने श्रमदान कर इंटर कॉलेज व संत एंथोनी स्कूल के रास्तों में उगी बड़ी-बड़ी झाड़ियों को साफ कर रास्ता क्लीन किया।
इस मौके पर महिलाओं ने कंधे से कंधा मिलाकर रास्तों को साफ करने का बीड़ा उठाया और कड़ी मेहनत से स्कूल के रास्तों में बुज्ज झाड़ियों को काटकर साफ किया और रास्तों के किनारे किनारे फलदार व औषधीय पौंधों को रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया।