रिपोर्ट- देहरादून ब्यूरो
देहरादून- उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पर अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी संज्ञान ले रहे हैं।
पीएमओ ने यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर संजीदगी दिखानी शुरू कर दी है।
चारधाम यात्रा में फैली अव्यवस्थाओं के चलते केंद्र ने संज्ञान लिया है और केदारनाथ रूट पर एनडीआरएफ को तैनात किया है।
राज्य में चल रही चारधाम यात्रा पर चारों धामों में मिलाकर हर दिन तकरीबन 50000 लोग दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।
3 मई से शुरू हुई चारधाम यात्रा से अब तक 24 तीर्थ यात्रियों की मौत हो चुकी है। चारधाम यात्रा पर लगातार हो रही मौतों पर केंद्र ने संज्ञान लिया है।
प्रदेश के मुख्य सचिव एसएस संधू ने कैबिनेट ब्रीफिंग के बाद चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं पर कहा कि चारधाम यात्रा में पहली बार एनडीआरएफ के जवानों को तैनात किया जा रहा है।
मुख्य सचिव एसएस संधू ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो सेना के लोगों को भी तैनात किया जाएगा।